logo-image

क्वालकॉम 1500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

अमेरिकी चिपनिर्माता क्वालकॉम ने कैलिफोर्निया स्थित अपने परिसर में नौकरियों में छंटनी शुरू कर दी है।

Updated on: 21 Apr 2018, 04:24 PM

लॉस एंजेल्स:

अमेरिकी चिपनिर्माता क्वालकॉम ने कैलिफोर्निया स्थित अपने परिसर में नौकरियों में छंटनी शुरू कर दी है।

इससे पहले कंपनी ने अपने निवेशकों से एक अरब डॉलर की लागत घटाने का वादा किया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन डियागो स्थित मुख्यालय वाली वायरलेस दिग्गज की योजना सैन डियागो में 1,231 कर्मचारियों और सैन जोस और सांता क्लारा में 269 कर्मचारियों की जून मध्य तक छंटनी करने की योजना है। 

श्रमिकों को इस छंटनी के बारे में बुधवार को जानकारी दी गई।

कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि पूर्णकालिक और अस्थायी दोनों कर्मचारियों की छंटनी का यह कदम जनवरी में बनाई गई लागत में कटौती योजना के तहत उठाया जा रहा है और कंपनी को अन्य योजनाओं के मूल्यांकन के बाद लगता है कि दीर्घकालिक वृद्धि दर और सफलता के लिए यह जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका का पाकिस्तान के राजनयिकों पर प्रतिबंध का फैसला