logo-image

QUAD समिट में बोले पीएम मोदी- कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है

PM Modi in US : तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की.

Updated on: 24 Sep 2021, 11:51 PM

नई दिल्ली:

PM Modi in US : तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइडेन से कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह दशक काफी अहम होने वाला है. वहीं, वॉशिंगटन डीसी में आयोजित क्वाड की बैठक में पीएम मोदी ने अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की है. 

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

QUAD देशों की बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कर ली है. दोनों देश ने इस संगठन की अहमियत पर जोर दिया है और कोरोना काल में साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई. ऑस्ट्रेलिया और जापान ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे. 

calenderIcon 23:52 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हम सभी साथ मिलकर काम करेंगे.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने में क्वाड की अहम भूमिका. दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है. 2004 सुनामी के बाद क्वाड की शुरुआत हुई. 

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि QUAD की बैठक ऐतिहासिक है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. 

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडो पैसिफिक में चारों देश एक-दूसरे को सहयोग करेंगे. 

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2004 सुनामी के बाद पहली बार चार देश एक साथ क्वाड में आए हैं. 

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

वाशिंगटन डीसी में क्वाड लीडर्स समिट के लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है.


calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए डोभाल, विदेश सचिव एचवी श्रृंगला, यूएस में भारत के राजदूत टीएस संधू, पीएम के संयुक्त सचिव आरजी श्रेष्ठ और पीएम विवेक के निजी सचिव शामिल हुए. 


calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बिडेन के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल क्वाड में शामिल हुआ है. 


calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन DC में QUAD देशों की बैठक शुरू हो गई है.