Advertisment

'पाकिस्तान में था भारत का खौफ, हमले के डर से पायलट अभिनंदन को छोड़ा था'

भारत और यहां की मोदी सरकार का खौफ पाकिस्तान में किस कदर है, इसका खुलासा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Pilot Abhinandan Vardhaman

'पाकिस्तान में था भारत का खौफ, हमले के डर से पायलट अभिनंदन को छोड़ा'( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

भारत और यहां की मोदी सरकार का खौफ पाकिस्तान में किस कदर है, इसका खुलासा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने किया है. पाकिस्तान के हुक्मरान और वहां के सेना प्रमुख भारत के खौफ से कांपते हैं. भारत से पाकिस्तान के डर के बारे में बताते हुए पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण ही पाकिस्तान ने छोड़ा था. ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में ही इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने यह सब भारत को खुश करने के लिए किया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय नागरिक को कैद में रखने के लिए पाकिस्तान कोर्ट ने इमरान सरकार को लगाई फटकार 

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के एक और नेता ने भी पाकिस्तान में भारत के खौफ की बात कही है. पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक का कहना है, 'उस वक्त पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत हमला न कर दे. भारत की हमले की आशंका से पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे. बाजवा के चेहरे पर पसीना आ रहा था. उन्हें भारत के हमले का डर सता रहा था.'

अयाज सादिक ने आगे कहा, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी भारत के खौफ से कांप रहे थे. भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को लेकर कुरैशी कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दिया जाए. पाकिस्तान डर रहा था कि अगर अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत उस पर हमला कर देगा.'

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिया झटका, पाक के नक्शे से कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान हटाए

अयाज सादिक के वीडियो को बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्विटर पर शेयर किया है और इसके जरिए राहुल गांधी पर हमला बोला है. संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा, 'राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में. सरदार अयाज सादिक बोल रहे हैं, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?'

क्या था मामला?

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी अपने फाइटर जेट हमले के लिए भारत में भेजे थे. लेकिन पहले से ही सजग भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करते हुए उसके फाइटर जेटों को खदेड़ दिया था. लेकिन इस दौरान एक भारतीय विमान क्रैश हो गया था. हालांकि उसमें सवार विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जिंदा बच गए, मगर वह पीओके में जाकर गिर गए थे.

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पीओके में गिर जाने के बाद वहां से उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. पाकिस्तान द्वारा तस्वीर जारी किए जाने के बाद भारत को अभिनंदन के बारे में जानकारी मिल सकी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर इतना दबाव बना दिया कि आखिरकार अभिनंदन को पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा. अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटाया गया था.

Source : News Nation Bureau

भारत Shah Mehmood Qureshi पाकिस्तान Pilot Abhinandan pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment