logo-image

समझौता तैयार होने के बाद ही संभव हो सकती है पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात

समझौता तैयार होने के बाद ही संभव हो सकती है पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात

Updated on: 30 Mar 2022, 09:10 AM

मास्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात तभी हो सकती है, जब कोई समझौता हस्ताक्षर के लिए तैयार हो। ये जानकारी रूस के वार्ता दल के प्रमुख ने दी।

मेडिंस्की ने समझाया, राष्ट्रपतियों की संभावित बैठक की चर्चा से पहले वार्ताकारों को एक संधि तैयार करनी चाहिए, जिसे विदेश मंत्री का सर्मथन प्राप्त हो और उसमें रूस के राष्ट्रपति का सहयोग भी होना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह आसान नहीं होगा क्योंकि बैठक बहुपक्षीय हो सकती है जिसमें यूक्रेन को शांति और सुरक्षा मिलनी चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.