रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बंद करने का आग्रह किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्रेमलिन के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि पुतिन ने मैक्रों को मारियुपोल से नागरिकों को निकालने में रूस के प्रयासों के बारे में बताया।
रूसी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से कीव को हथियार देना बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है।
पुतिन ने कहा कि रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंध वैश्विक खाद्य असुरक्षा को बढ़ा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS