रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। रूस के राषट्रपति ने कहा है कि ट्रंप उस तरह के शख्स हैं, जिस तरह के लोग मुझे पसंद हैं।
इसके अलावा पुतिन ने अमेरिका से बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताते हुए कहा कि वह ट्रंप से कभी नहीं मिले हैं लेकिन आश्वस्त हैं कि दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की इच्छा भी जताई हैं।
पुतिन ने कहा, 'मुझे यह बताना होगा कि मुझे इस तरह के लोग पसंद है। ये सरल, सीधी बात करने वाले होते हैं। हर चीजों को लेकर उनकी स्पष्ट एवं ईमानदार राय होती है जो काफी लाभप्रद हो सकती है।'
भारत और चीन के लिए फायदेमंद बताते हुए पेरिस समझौते से पीछे हटा अमेरिका
उन्होंने बताया कि ट्रंप और उनमें काफी चीजें मिलती-जुलती हैं। पुतिन ने कहा कि वह ट्रंप को पसंद करते हैं या नहीं यह असंगत प्रश्न है, जरूरी यह है कि दोनों देशों के बीच बेहतर निजी एवं राजनीतिक संबंध स्थापित हों।
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह संभव है या नहीं लेकिन हम जल्दी में नहीं है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।'
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS