logo-image

पाकिस्तान के खिलाफ पश्तूनों ने निकाली रैली, लगाए आजादी के नारे

पाकिस्तान में करीब एक लाख से ज्यादा पश्तूनों ने रविवार को अपने ही देश के सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाली।

Updated on: 09 Apr 2018, 10:42 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में करीब एक लाख से ज्यादा पश्तूनों ने रविवार को अपने ही देश के सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाली। रैली निकालने वाले आंदोलनकारी पश्तून खैबर पख्तूनवा और फाटा में युद्ध अपराध के मामलों में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे।

रैली के दौरान पश्तून समुदाय के लोग पिशताखरा चौक पर जमा हुए और आजादी के नारे लगाये। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस रैली में युद्ध के दौरान लापता लोगों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया जिनके हाथ में लोगों की तस्वीरें भी थीं।

और पढ़ें: अगर एकजुट हो विपक्ष तो 2019 चुनाव में काशी भी नहीं बचा पाएंगे मोदी: राहुल गांधी

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा, हम सिर्फ दमन करने वालों के खिलाफ हैं, लापता लोगों के लिए अब तक क्या किया गया। जिन्होंने अपनो को खोया है उन बुजुर्गों को मजबूर नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन कर रहे पश्तूनों की सरकार से मांग है कि संघ प्रशासित कबायली इलाके में कर्फ्यू खत्म किया जाना चाहिए साथ ही स्कूल कॉलेज और अस्पताल भी खुलने चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इलाके में कर्फ्यू हटने के बाद ही पश्तूनों का जीवन सामान्य हो सकता है।

और पढ़ें: अरुणाचल में भारत की पेट्रोलिंग को चीन ने बताया 'अतिक्रमण', सेना ने किया खारिज