पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली में प्रदर्शन करते लोग (फोटो - ANI)
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली में जबरन जमीन छीने जाने के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आये। भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान आर्मी और नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी सेना से जमीन लौटाने की मांग कर रहे थे। कोटली नियंत्रण रेखा से सटा है, जहां पाकिस्तानी आर्मी जबरन लोगों से जमीन छीन रही है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलाके में पाकिस्तान सैन्य इंफ्रास्टकचर बढ़ा रहा है।
Protesters raise anti-Pakistan army and anti-Pak Govt slogans during demonstration against forcible land grabbing by Pak army in PoK's Kotli pic.twitter.com/5RUrAi2hgu
— ANI (@ANI_news) April 24, 2017
पाकिस्तान के पीओके में सेना और प्रशासन लोगों पर अत्याचार करती रही है। मानवाधिकार उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है।
और पढ़ें: गरीबी के कारण 25 सालों से पेड़ों की पत्तियां खाकर जिंदा है ये पाकिस्तानी शख्स
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली में पाक आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन
- कोटली में जबरन जमीन छीन रही है पाकिस्तानी सेना
Source : News Nation Bureau