अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, मुस्लिम विरोधी नीतियों के विरोध में टाइम्स स्क्वेयर पर प्रदर्शन

अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, मुस्लिम विरोधी नीतियों के विरोध में टाइम्स स्क्वेयर पर प्रदर्शन

अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू (फाइल फोटो)

अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

Advertisment

एबीसी न्यूज के मुताबिक, टाइम्स स्क्वेयर पर रविवार को एथनिक अंडरस्टैंडिंग्स संस्थान सहित विभिन्न समूहों ने 'आई एम ए मुस्लि टू' रैली की। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे लहराए और 'नो मुस्लिम बार' के बोर्ड लिए 'वी आर वन' के नारे लगाए।

डेमोक्रेट महापौर बिल डे ब्लासियो ने शांतिपूर्ण ढंग से की गई रैली में कहा, 'हमें रूढ़िवाद को समाप्त करना है। अमेरिका सभी धर्मो और विश्वासों का संरक्षण करने वाला देश है।'

हिप-हॉप हस्ती रसेल सिमन्स ने कहा कि मुसलमान समुदाय को बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन 'विविधता की जीत होगी।'

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है
  • डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतरे

Source : News State Buraeu

Donald Trump Protest In US
      
Advertisment