/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/18/volodymyr-zelenskiy-12.jpg)
Volodymyr Zelenskiy( Photo Credit : social media)
एक लोकप्रिय यूक्रेनी टीवी सीरीज "सर्वेंट ऑफ द पीपल" में, कॉमेडियन वलोडिमिर ज़ेलेंस्की बतौर राष्ट्रपति की भूमिका में नजर आए थे. सीरीज में उनका किरदार एक ईमानदार और कानून पर चलने वाले राष्ट्रपति के तौर पर पेश किया गया था, जो कुटिल कूटनीति से अपने रास्ते के बीच आने वालों को शिकस्त देता था. उनका ये फिल्मी किरदात तब हकीकत में तबदील हो गया, जब नए साल की पूर्वसंध्या पर 41 साल के ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की थी. कमाल ये रहा कि, बगैर किसी राजनीतिक अनुभव और विस्तृत नीतियों के कॉमेडियन ज़ेलेंस्की राष्ट्रपति चुनाव जीत भी गए.
हालांकि 24 फरवरी की तारीख से देश नई मुसीबत में पड़ गया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने लोगों को बताया कि, देश पर रूस का आक्रमण चल रहा है. रूस हमारे देश को नष्ट करना चाहता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि, डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने विश्वास जताया कि, वह विश्वस्तर पर मदद की मांग कर रहे हैं. साथ ही यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना की कड़ी तैनाती कर दी थी.
इस बीच ज़ेलेंस्की ने कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ-साथ कई देशों से भी रूस के हमले से बचने के लिए मदद मांगते नजर आए, जिसका असर भी हुआ और कई देश यूक्रेन की सहायता के लिए एकमुश्त भी हुए. यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच ज़ेलेंस्की ने कई वैश्विक लीडर्स से भी मुलाकात की और उनसे रूस के मुद्दे पर चर्चा की.
हालांकि दोनों देशों के बीच जंग तो जारी रही, मगर बीच-बीच में ज़ेलेंस्की के साथ अंतरराष्ट्रीय समर्थन और वैश्विक लीडर्स नजर आने लगे. कुछ समय पहले यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष और इटली, कनाडा और बेल्जियम के प्रधानमंत्रियों ने रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की दूसरी वर्षगांठ पर एकजुटता दिखाने के लिए 24 फरवरी को यूक्रेन का दौरा किया. नेताओं ने होस्टोमेल हवाई अड्डे का दौरा किया, जो आक्रमण की शुरुआत में एक क्रूर लड़ाई का स्थल था.
Source : News Nation Bureau