Advertisment

चक्रवाती तूफानों से निपटने के मौसम विभाग के कारगर तंत्र को देखने भारत आएंगे प्रिंस चार्ल्स

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने प्रिंस चार्ल्स के यहां स्थित मौसम भवन आने की योजना की पुष्टि करते हुये बताया कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने भी भारतीय मौसम विभाग की चक्रवात पूर्वानुमान प्रणाली के सटीक अनुमान और समन्वय तंत्र की सराहना की है

author-image
Aditi Sharma
New Update
चक्रवाती तूफानों से निपटने के मौसम विभाग के कारगर तंत्र को देखने भारत आएंगे प्रिंस चार्ल्स

प्रिंस चार्ल्स( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले एक साल के दौरान भारत में विभिन्न चक्रवाती तूफानों के आने का समय और उनकी तीव्रता के बारे मौसम विभाग के सटीक अनुमान और जानमाल के नुकसान को न्यूनतम करने में विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के तंत्र से ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स रूबरू होंगे. 13 नवंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे प्रिंस चार्ल्स यहां स्थित मौसम भवन जाएंगे और चक्रवाती तूफानों से निपटने के प्रभावी तंत्र के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: बोलीविया के राष्ट्रपति को जान का खतरा, मेक्सिको ने दी शरण

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने प्रिंस चार्ल्स के यहां स्थित मौसम भवन आने की योजना की पुष्टि करते हुये बताया कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने भी भारतीय मौसम विभाग की चक्रवात पूर्वानुमान प्रणाली के सटीक अनुमान और समन्वय तंत्र की सराहना की है. पिछले साल केरल में आये भीषण चक्रवाती तूफान ओखी के बाद पिछले एक साल में छह चक्रवाती तूफान भारतीय समुद्री तटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने वाले चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ और इसके पहले ‘महा’, ‘फोनी’, ‘वायु’, ‘हिक्का’ और ‘क्यार’ ने भारतीय समुद्री क्षेत्र में दस्तक दी है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में भीषण ट्रेन हादसा :15 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

अधिकारी ने बताया कि प्रिंस चार्ल्स मौसम विभाग की चक्रवात इकाई के निगरानी एवं नियंत्रण केन्द्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पूर्वानुमान एवं समन्वय तंत्र की कार्यप्रणाली का जायजा लेंगे. उल्लेखनीय है कि अरब सागर में 117 साल बाद एक एक कर, लगातार चार चक्रवाती तूफानों ने दस्तक दी है। मौसम विभाग पांच दिन पहले ही इनके सटीक पूर्वानुमान के आधार पर संबद्ध क्षेत्रों को चेतावनी जारी कर देता है. इसके अलावा ‘नाउ कास्ट’ प्रणाली के माध्यम से तूफान की सक्रियता और गतिविधि की नियमित तौर पर तात्कालिक जानकारी भी दी जाती है. इसकी मदद से आपदा प्रबंधन, राज्य और केंद्र सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय क़ायम कर प्राकृतिक आपदा से जानमाल के नुक़सान को न्यूनतम किया जाता है.

Source : Bhasha

Cyclone prince charles imd storm
Advertisment
Advertisment
Advertisment