प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया में शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री यहां महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा का अनावरण करेंगे व इसके अलावा सियोल शांति पुरस्कार (Seoul Peace Prize) भी स्वीकार करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया में शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया की राजधानी पहुचें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया की राजधानी पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा का अनावरण करेंगे व इसके अलावा सियोल शांति पुरस्कार (Seoul Peace Prize) भी स्वीकार करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. एशियाई राष्ट्र के दूसरे राजकीय दौरे पर मोदी भारत-कोरिया व्यापार संगोष्ठी को संबोधित करेंगे और योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुक्त हिंद-प्रशांत झेत्र, लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध : मालदीव

इसके बाद वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन द्वारा निजी तौर पर आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे और भारत-कोरिया संसदीय समूह के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. वह शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी कोरिया के राष्ट्रपति मून के साथ चर्चा में भाग लेंगे और सियोल शांति पुरस्कार ग्रहण करेंगे.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2015 में दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए थे.

Source : IANS

modi south korea pm narendra modi visit to seoul seoul peace prize Moon Jae-In bilateral and business engagements pm international visit
      
Advertisment