नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली अस्पताल में भर्ती

नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली को काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में फिर से गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया गया है.

नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली को काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में फिर से गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
PM KP Sharma

केपी शर्मा ओली।( Photo Credit : ANI)

नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली को काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में फिर से गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने भी उन्हें सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कामना की है कि उनका ऑपरेशन सफल हो.

Advertisment

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री ओली ने 2007 में भारत में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के मरीज को लाने वाले जहाज के क्रू मेंबर्स को घर में रहने का आदेश

ओली पिछले कुछ समय से किडनी की बिमारी से जूझ रहे हैं. बीमारी के कारण नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीन महीने पहले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया था. फेरबदल में छह कैबिनेट और तीन राज्यमंत्रियों को बाहर कर दिया गया था. इस फेरबदल से माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री ओली ने ऐसा अपनी सरकार पर पकड़ बनाने और पार्टी के अंदर जारी मतभेदों को खत्म करने के लिए किया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर बोले सीजेआई बोबडे, न्यायालय भी शांति चाहता है, लेकिन ...

वहीं नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल प्रसाद बासकोटा ने इस्तीफा दे दिया था. स्विट्जरलैंज की एक कंपनी से कमीशन के तौर पर 42 करोड़ रुपये मांगने का ऑडुयो टेप लीक होने के बाद उन्हें ऐसा करना पड़ा.

Nepal PM KP Sharma Oli
      
Advertisment