logo-image

बाइडेन से बोले PM मोदी- ये दशक भारत-US के लिए बेहद अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शुक्रवार रात आठ बजे होनी है. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच ये होने वाली पहली मुलाकात है, जिसपर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है

Updated on: 24 Sep 2021, 11:20 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. यह मुलाकात शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू होकर करीब एक घंटे चली. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच होने वाली इस पहली मुलाकात पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी रही. इस बीच चीन दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात से काफी तिलमिला हुआ है. चीन ने वाशिंगटन में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन पर निशाना साधा है. चीन ने कहा कि अब इसकी कोई प्रसांगिकता नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात में जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत हुई. पीएम मोदी और बाइडेन ने एक दूसरे की काफी तारीफ की और दोनों देशों की मित्रता को समय की जरूरत बताया. इस बीच अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद पर ट्वीट कर आतंकवादियों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताया. और बाइडेन और हैरिस की जोड़ी को विश्व के लिए नया संदेश देने वाला कहा.

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही हैं कि आतंकी समूह नई दिल्ली या वाशिंगटन को निशाना न बनाएं. उन्होंने कहा कि जब गुरुवार को उनकी बैठक के दौरान आतंकवाद के मुद्दे सामने आए, तो "उपराष्ट्रपति ने उस संबंध में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि वे आतंकवादी समूह थे जो वहां काम कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान से कार्रवाई करने के लिए कहा ताकि ये समूह अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा को प्रभावित नहीं कर सकें." श्रृंगला ने जोर देकर कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधानमंत्री की ब्रीफिंग से सहमत हैं, और इस तथ्य से भी सहमत हैं कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है, और इस तरह के आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

व्यापार में हम दोनों एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं-पीएम मोदी

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

भारत-अमेरिका संबंधों में ट्रस्टीशिप की भूमिका अहम-पीएम मोदी

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

बाइडेन-हैरिस की जोड़ी दुनिया का नया दिशा देगा- पीएम मोदी

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी से अहम मुद्दों पर चर्चा हुई- कमला हैरिस

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

आपका विजन दुनिया को नई दिशा देगा- मोदी

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

उप राष्ट्रपति की मां जानी-मानी वैज्ञानिक थीं- जो बाइडेन

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया.


calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां भारत से थीं-बाइडेन

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

 भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड का अपना महत्व है. भारत के पास बहुत सी चीजें जिसकी अमेरिका को जरूरत है और अमेरिका के बहुत चीजों का भारत को जरूरत है-मोदी

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिए आपका विजन प्रेरक-मोदी

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

मैं आपको काफी वक्त से जानता हूं- जो बाइडेन

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

आपके प्रयासों का स्वागत करता हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

2014, 2016 में विस्तार से बात करने का मौका मिला-पीएम मोदी

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभारी हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी से बहुत गर्मजोशी से मिले बाइडेन

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

रिश्तों को आगे बढ़ाने में आपका प्रयास सराहनीय-बाइडेन

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे-जो बाइडेन

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर आपका विजन प्रेरक-जो बाइडेन

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

मुझे खुशी है कि आप एक बाऱ फिर व्हाइट हाउस आये हैं-जो बाइडेन

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon
calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.


calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

इंडो पैसेफिक, क्लाइमेंट चेंज पर बातचीत-जो बाइडेन

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

भारत से बेहतर रिश्ते के लिए प्रतिबद्ध-जो बाइडेन

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

मोदी से मुलाकात को लेकर उत्साह-जो बाइडेन

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना, जलवायु परिवर्तन पर आपसी साझेदारी

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात पर देश-विदेश की निगाहें लगी हैं.


calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

व्हाइट हाउस में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली मुलाकात.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

बाइडेन से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. व्हाइट हाउस में बैठक शुरू हो गयी है.


calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

बाइडेन से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

बाइडेन से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी