Advertisment

ब्रिक्स सम्मेलन 2018: भारत-रूस ने द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा पर की चर्चा

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2018 के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक हुई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ब्रिक्स सम्मेलन 2018: भारत-रूस ने द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा पर की चर्चा

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (ANI)

Advertisment

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2018 के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक हुई। दोनों ने रक्षा में सहयोग सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। सम्मेलन का समापन शुक्रवार सुबह हुआ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई, विशेष रूप से व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार: अमेरिका

इससे पहले, मोदी ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन से मई में सोचि में मुलाकात की थी।

रूसी नेता के सालाना द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए 2018 में भारत आने की उम्मीद है।

साल 2010 में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

वहीं, गुरुवार को 10वें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के बाद यहां जोहानिसबर्ग घोषणा जारी की गई, जिसमें वैश्विक व्यापार के सतत विकास और बहुपक्षीय राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने के लिए जारी किया गया।

ये भी पढ़ें: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज, यहां देखें Lunar Eclipse Live

Source : IANS

brics russia INDIA Vladimir Putin Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment