ब्राजील में आयोजित हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके लिए वह मंगलवार को ही ब्राजील के लिए रवाना हो गए थे. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर को आयोजित होगा जो दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी तंत्र को लेकर सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा. ब्रिक्स सम्मेलम ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित होता जहां पीएम मोदी का फोकस आतंकवाद विरोध सहयोग बढ़ाने पर होगा. जानकारी के मुताबिक पीएम ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा करेंगे और ब्रिक्स बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो