प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने के बाद पहली बार देश के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने कालेधन को बाहर निकालने के लिए और भी सख्त कदम उठाने का संदेश दिया है।
पीएम मोदी ने अपनी तीन दिवसीय जापान यात्रा के दौरान वहां भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा, 'जिन लोगों के पास बेहिसाब धन है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 30 दिसंबर के बाद और कदम नहीं उठाए जाएंगे।'
ये भी पढ़ें: जापान के हाथ की ''कठपुतली'' नहीं बनेगा भारत: चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'सरकार ने यह फैसला कालेधन को खत्म करने के लिए लिया है न कि किसी को तकलीफ देने के लिए।' इसके साथ ही मोदी ने कहा, 'हम आज़ादी के बाद से अब तक के सभी रिकॉर्ड्स की जांच करेंगे। अगर मुझे बिना हिसाब-किताब के कोई नकदी मिलती है तो जिम्मेदार शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।'
ये भी पढ़ें: 'अभी दो-तीन हफ्ते और एटीएम से पैसे निकालने में करना पड़ेगा आपको दिक्कतों का सामना'
पीएम मोदी ने आगे कहा, '30 दिसंबर तक किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी। ईमानदार लोगों के लिए सरकार सब कुछ करेगी और बेईमानी का हिसाब चुकता होता रहेगा।' वहीं, 'गंगा नदी में काला धन बहाने की खबरों पर मोदी ने कहा, 'पहले गंगा में कोई एक रुपए भी नहीं डालता था और अब 500-1000 रुपए के नोट बह रहे हैं।'
HIGHLIGHTS
- काला धन बाहर निकालने के लिए अभी और कदम उठाए जा सकते हैं
- मोदी ने कहा, ईमानदारों के लिए सब कुछ करेगी सरकार
- आज़ादी से लेकर अब तक सभी रिकॉर्ड्स को होगी जांच
Source : News Nation Bureau