मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत पहुंचे मलेशिया, पीएम महातिर से की मुलाक़ात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी के पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, 'मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश है और हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में प्राथमिकता रखता है।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी के पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, 'मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश है और हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में प्राथमिकता रखता है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत पहुंचे मलेशिया, पीएम महातिर से की मुलाक़ात

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंच गए।

Advertisment

इस दौरान पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रिश्ते को लेकर बातचीत की।

दोनो नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात को लेकर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा, 'पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से कुआलालंपुर में मुलाक़ात की। इस दौरान दोनो नेताओं ने आपसी रणनीतिक साझेदारी और कई अन्य मसले पर लाभप्रद चर्चा की।'

रवीश कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।'

इससे पहले मोदी के मलेशिया पहुंचने की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश है और हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में प्राथमिकता रखता है।"

महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व कर चुके हैं। वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।

मोदी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत यहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

और पढ़ें- भारत-इंडोनेशिया का संबंधों को मजबूत करने पर जोर, आतंकवाद की निंदा

Source : IANS

PM modi indonesia Singapore Malaysia
Advertisment