आज UN में प्रधानमंत्री मोदी देंगे भाषण, कई मायनों में अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में अहम भाषण देने वाले हैं. पीएम मोदी न्यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. दरअसल ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा

author-image
Aditi Sharma
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में अहम भाषण देने वाले हैं. पीएम मोदी न्यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. दरअसल ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इस बात की जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी का ये पहला भाषण होगा. पीएम मोदी का ये भाषण पूरी दुनिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है जो कि गलवान के बाद सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय भाषण होगा.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह भारत और चीन के लोगों के लिए शांति बनाए रखने के वास्ते हरसंभव कदम उठाना चाहते हैं. पिछले कई हफ्तों में ट्रंप प्रशासन चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में आगे आया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उन्होंने (ट्रंप) कहा कि मैं भारत के लोगों को प्यार करता हूं और मैं चीन के लोगों को प्यार करता हूं और मैं उन लोगों के लिए शांति बनाए रखने के वास्ते हरसंभव कदम उठाना चाहता हूं.' वह ट्रंप के भारत के लिए संदेश पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं.

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाल ही में गतिरोध पैदा हुआ था. इससे एक दिन पहले व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलॉ ने भारत को बड़ा सहयोगी बताते हुए कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत अच्छे मित्र हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा कि भारत, अमेरिका का बड़ा साझेदार रहा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'भारत एक बड़ा साझेदार रहा है...वे हमारे महत्वपूर्ण साझेदार हैं. मेरे भारत के विदेश मंत्री से बहुत अच्छे संबंध हैं. हम अक्सर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करते हैं. हमने उनके चीन के साथ सीमा पर हुए गतिरोध पर भी बात की. हमने वहां चीन के दूरसंचार बुनियादी ढांचे से पैदा हो रहे खतरे के बारे में बात की.'

Source : News Nation Bureau

UN pm-modi-speech PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment