उत्तर कोरिया ने अमेरिका के तीन कैदियों को किया रिहा, ट्रंप लेने पहुंचे एयरपोर्ट

तीनों नागरिक रिहाई के बाद स्वदेश वापस लौट गए। उनकी वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप खुद उन्हें लेने वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे।

तीनों नागरिक रिहाई के बाद स्वदेश वापस लौट गए। उनकी वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप खुद उन्हें लेने वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया ने अमेरिका के तीन कैदियों को किया रिहा, ट्रंप लेने पहुंचे एयरपोर्ट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया के जेल में बंद अमेरिका के तीन नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। तीनों नागरिक रिहाई के बाद स्वदेश वापस लौट गए। उनकी वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप खुद उन्हें लेने वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे।

Advertisment

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि उनकी और किम जोंग उन की मुलाकात से पहले तीनों नागरिकों को रिहा किया गया।

ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा,' सच कहूं तो ऐसा होगा इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। यह हमारे लिए बेहद जरूरी था कि हम इन तीनों लोगों को वापस लाएं।'

बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपिओ बुधवार को कोरिया गए थे। पोंपिओ ही तीनों कैदियों को लेकर वाशिंगटन पहुंचे।

कुछ दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण कोरिया के किम जोंग उन के बीच एतिहासिक मुलाकात होने वाली है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच कई बार जूबानी जंग हो चुकी है। बैलेस्टिक और मिसाइल परीक्षण को लेकर दोनों एक दूसरे को कई बार अपमानित कर चुके हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Donald Trump North Korea US
      
Advertisment