राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
उत्तर कोरिया के जेल में बंद अमेरिका के तीन नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। तीनों नागरिक रिहाई के बाद स्वदेश वापस लौट गए। उनकी वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप खुद उन्हें लेने वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे।
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि उनकी और किम जोंग उन की मुलाकात से पहले तीनों नागरिकों को रिहा किया गया।
#UnitedStates President #DonaldTrump and Vice President #MikePence received three former American detainees who returned from #NorthKorea.
Read @ANI Story | https://t.co/hwOjNT47slpic.twitter.com/oWwcKmnPMQ
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2018
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा,' सच कहूं तो ऐसा होगा इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। यह हमारे लिए बेहद जरूरी था कि हम इन तीनों लोगों को वापस लाएं।'
बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपिओ बुधवार को कोरिया गए थे। पोंपिओ ही तीनों कैदियों को लेकर वाशिंगटन पहुंचे।
कुछ दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण कोरिया के किम जोंग उन के बीच एतिहासिक मुलाकात होने वाली है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच कई बार जूबानी जंग हो चुकी है। बैलेस्टिक और मिसाइल परीक्षण को लेकर दोनों एक दूसरे को कई बार अपमानित कर चुके हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau