दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका फर्स्ट का मतलब, अमेरिका अकेला नहीं

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अब अमेरिका आंख बंदकर अनुचित व्यापार की इजाजत नहीं दे सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका फर्स्ट का मतलब, अमेरिका अकेला नहीं

दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- IANS)

दावोस में चल रहे बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब ये नहीं है कि अमेरिका अकेला पहले होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मुक्त व्यापार का समर्थन करता हूं।

Advertisment

ट्रंप ने कहा, 'मैं अमेरिकी लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करता हूं। साथ ही इस बात के लिए भरोसा जताता हूं कि अमेरिका के दोस्त और सहयोगी दुनिया को बेहतर बना रहे हैं।'

दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को उन्होंने शुक्रवार को भी संबोधित किया और कहा कि हम मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसके लिए जरूरी है कि यह पूरी तरह से निष्पक्ष होना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है। ट्रंप ने कहा कि यदि कुछ देश सिस्टम का उपयोग सही ढंग से नहीं करते हैं तो हम मुक्त और खुला व्यापार का समर्थन नहीं कर सकते।

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अब अमेरिका आंख बंदकर अनुचित व्यापार की इजाजत नहीं दे सकता है। निवेशकों को लुभाने के लिए ट्रंप ने कहा कि यह सही समय है जब अमेरिका में निवेश किया जाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

President Trump davos Donald Trump America America first
      
Advertisment