उरी हमले को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इस हमले की कड़ी निंदा की। बताचीत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, "श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर उरी में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। "
बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इलाके से आतंकवाद के को खत्म करने के लिए निरंतर सहयोग की जरूरत की बात की। राष्ट्रपति सिरीसेना ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि बारामुला जिले के उरी में रविवार को सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए जबकि 30 सैनिक घायल हो गए हैं।