श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उरी हमले की कड़ी निंदा की

उरी हमले को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इस हमले की कड़ी निंदा की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उरी हमले की कड़ी निंदा की

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना (फाइल फोटो)

उरी हमले को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इस हमले की कड़ी निंदा की। बताचीत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, "श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर उरी में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। "

Advertisment

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इलाके से आतंकवाद के को खत्म करने के लिए निरंतर सहयोग की जरूरत की बात की। राष्ट्रपति सिरीसेना ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि बारामुला जिले के उरी में रविवार को सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए जबकि 30 सैनिक घायल हो गए हैं।

Narendra Modi Uri Attack Maithripala Sirisena
      
Advertisment