/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/11/pm-modi-68.jpg)
PM मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यानि सोमवार को वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी आभासी बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि," आपको देखना हमेशा अच्छा होता है. मैं आपको 24 मई (क्वाड समिट) में जापान में देखने के लिए उत्सुक हूं." इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के मानवीय समर्थन की सराहना की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के रूप में भारत, अमेरिका स्वाभाविक भागीदार हैं.
At virtual meet with PM Modi, US President lauds India's humanitarian support for Ukraine people
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/AvUJef4zK7#PMModi#India#Biden#UkraineRussiaWar#Ukrainepic.twitter.com/TWCDwcwEh9
राष्ट्रपति बिडेन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यूक्रेन में बुचा हत्याओं की निंदा की, और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
India condemns Bucha killings, demands an impartial probe: PM Modi to Biden
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zchk6zNzpm#PMModi#Biden#BuchaMassacre#UkraineRussiaWarpic.twitter.com/HX7XqI2nNq
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग में COVID-19 महामारी को खत्म करने, जलवायु संकट से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा-लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक स्वतंत्र, खुली, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने पर बातचीत हुई. दोनों देशों के नेता इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.
पीएम मोदी के साथ बातचीत से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, संबंधों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III ने आज भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले पेंटागन, वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.