अमेरिकी चुनाव में रूसी हैकिंग को ट्रंप ने बताया 'बेवकूफाना'

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को इस बात का यकीन है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के जरिये प्रभावित किया। हालांकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुफिया एजेंसियों का दावा बेवकूफी भरा लगता है।

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को इस बात का यकीन है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के जरिये प्रभावित किया। हालांकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुफिया एजेंसियों का दावा बेवकूफी भरा लगता है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमेरिकी चुनाव में रूसी हैकिंग को ट्रंप ने बताया 'बेवकूफाना'

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को इस बात का यकीन है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के जरिये प्रभावित किया। हालांकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुफिया एजेंसियों का दावा बेवकूफी भरा लगता है।

Advertisment

ट्रंप के एक के बाद एक ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की बात को खारिज किया। ट्रंप ने कहा, 'केवल बेवकूफ लोग' ही अलग-अलग नतीजों पर पहुंचते हैं।

ट्रंप ने कहा, 'रूस के साथ बेहतर रिश्ते होना अच्छी बात है न कि बुरा। एक दूसरे के बिना हमरी समस्याएं ज्यादा बड़ी है।' अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को ट्रंप को इस बारे में बताया कि कैसे रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपित चुनाव को प्रभावित किया। अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के आरोपों को ट्रंप लगातार कमतर बताते रहे हैं। 

वहीं मास्को ने अभी तक अमेरिका के इस रुख पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेरिका इससे रूस के राजनयिकों को देश से बाहर तक निकाल चुका है। इसके साथ ही उसने रूस की खुफिया एजेंसियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हैकिंग के आरोप को डोनाल्ड ट्रंप ने किया खारिज
  • सीआईए ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हैकिंग को लेकर ट्रंप को दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Donald Trump
      
Advertisment