अगले हफ़्ते नए नासा प्रमुख को नामांकित करेंगे ट्रंप

पांच सितंबर को नए नासा प्रमुख के रूप में जिम ब्रिडेन्सटाइन को नामांकित किए जाने की उम्मीद है।

पांच सितंबर को नए नासा प्रमुख के रूप में जिम ब्रिडेन्सटाइन को नामांकित किए जाने की उम्मीद है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अगले हफ़्ते नए नासा प्रमुख को नामांकित करेंगे ट्रंप

जिम ब्रिडेन्सटाइन (सौजन्य-फेसबुक)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पांच सितंबर को नए नासा प्रमुख के रूप में जिम ब्रिडेन्सटाइन को नामांकित किए जाने की उम्मीद है। 

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'स्पेसन्यूज डॉट कॉम' के हवाले से बताया, 'अंतरिक्ष उद्योग से जुड़े कई सूत्रों ने कहा कि वे अंतरिक्ष एजेंसी चलाने के लिए श्रम दिवस की छुट्टी के बाद पांच सितंबर को ब्रिडेन्सटाइन को औपचारिक रूप से नामांकित किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं।' 

वेबसाइट के अनुसार हालांकि अन्य कार्यक्रमों या प्रशासनिक निर्णयों में समय लगने जैसे कारणों से ब्रिडेन्स्टाइन के नाम की औपचारिक घोषणा के समय में फेरबदल भी हो सकता है। 

बोफोर्स मामला: यूपीए सरकार ने नहीं दी विशेष याचिका दायर करने की छूट- सीबीआई

वेबसाइट ने कहा कि ब्रिडेन्सटाइन कांग्रेस में अंतरिक्ष मामलों को लेकर सक्रिय रहे हैं और आम चुनावों के दौरान वह ट्रंप की उम्मीदवारी के कट्टर समर्थक भी थे। 

वर्तमान में नासा का संचालन कार्यवाहक प्रशासक रॉबर्ट लाइटफुट के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो इस पद पर सात महीनों से हैं।

गोरखपुर हादसा: फरार आरोपी डॉ कफील को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US NASA Jim Bridenstine
Advertisment