पाकिस्‍तान के पेशावर में आतंकी हमला, 25 की मौत, 30 घायल

अधिकारियों का कहना है कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ.

अधिकारियों का कहना है कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान के पेशावर में आतंकी हमला, 25 की मौत, 30 घायल

पाकिस्‍तान के पेशावर में हुए Blast में 25 लोग मारे गए (DAWN)

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है. 

Advertisment

अधिकारियों का कहना है कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ. जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उसने बताया कि विस्फोट मदरसे के दरवाजे के बाहर हुआ. मीडिया सूत्रों के अनुसार, हमलावर कार से आए थे. कार में विस्‍फोटक भरा हुआ था. 

Terrorist attack in Pakistan Explosion in Pakistan Blast in Peshwar Terror news Terror pron country
Advertisment