अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट

author-image
IANS
New Update
Powerful blat

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के केंद्र में मंगलवार शाम एक तेज बम विस्फोट हुआ।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने कहा कि, विस्फोट पुलिस जिला 10 में रात करीब आठ बजे हुआ। जांच के बाद ज्यादा जानकारी दी जाएगी।

अज्ञात आतंकवादियों ने पहले अफगान रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह खान मोहम्मदी के आवास के बगल में एक कार बम विस्फोट किया और विस्फोट के बाद गोलियां चलाईं। एक चश्मदीद ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि, विस्फोट के बाद कुछ हमलावर मंत्री के घर के परिसर में घुस गए और गोलियां चलती रहीं।

इलाके के लोगों ने बताया कि कुछ छोटे धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद हमलावरों ने हथगोले का भी इस्तेमाल किया। सुरक्षा अधिकारी टिप्पणी करने से कतरा रहे थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने पुष्टि की कि रक्षा मंत्री सुरक्षित हैं।

नाम न छापने की शर्त पर चश्मदीदों ने कहा कि लोग हताहत हुए है, लेकिन इलाके की घेराबंदी और गोलीबारी जारी रहने के कारण ज्यादा जानकारी प्राप्त करना मुश्किल है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment