कंगाल पाकिस्तानः PM इमरान खान के सचिवालय की बिजली कटने की आई नौबत, नहीं जमा किया बिल

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की स्थिति गंभीर है.

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की स्थिति गंभीर है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
कंगाल पाकिस्तानः PM इमरान खान के सचिवालय की बिजली कटने की आई नौबत, नहीं जमा किया बिल

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की स्थिति कितनी गंभीर है, इसे इसी से समझा जा सकता है कि बिल नहीं चुकाने की वजह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सचिवालय की बिजली काटे जाने की नौबत आ गई है. कश्मीर मामले में भारत के साथ 'अंतिम युद्ध' की धमकियां देने में व्यस्त पाकिस्तानी शासकों के पास शायद अपने ही दफ्तर का बिल भरने का समय नहीं है या पैसा नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःभारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ी, अब स्पाइस-2000 के उन्नत संस्करण से होंगे दुश्मनों के दांत खट्टे

इसी वजह से इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी को प्रधानमंत्री सचिवालय को बिजली काटे जाने का नोटिस भेजने पर मजबूर होना पड़ा है. 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सचिवालय पर इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिल बकाया है.

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, कराची एयरस्पेस किया बंद

बीते महीने का बिल 35 लाख से अधिक का है जबकि इससे पहले का पांच लाख 58 हजार का बकाया है. कंपनी के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं भरा जाता. कभी बिल का पैसा जमा कराया जाता है और किसी महीने नहीं कराया जाता है. इसी वजह से इस पर बकाया हो गया है जिसे जमा नहीं कराए जाने पर बिजली काट दी जाएगी.

pakistan PM Imran Khan Islamabad power cut Pakistan Secretariat
Advertisment