अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पाकिस्तान को लगाई लताड़

आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई का अमेरिका ने समर्थन किया है। साथ ही पाकिस्तान को नसीहत भी दी है कि वो यूएन द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई का अमेरिका ने समर्थन किया है। साथ ही पाकिस्तान को नसीहत भी दी है कि वो यूएन द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पाकिस्तान को लगाई लताड़

आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई का अमेरिका ने समर्थन किया है। साथ ही पाकिस्तान को नसीहत भी दी है कि वो यूएन द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में दोनों देशों से मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने का आग्रह भी किया। साथ ही आतंकवाद पर भारत के पक्ष का समर्थन भी किया है।

Advertisment

व्हाइट हाउस प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, “इन खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है, और हमने पाया है कि इस ऑपरेशन के बाद से ही दोनों देशों की सेनाएं आपस में संपर्क में हैं। हम चाहते हैं कि दोनों ही पक्ष बातचीत के जरिए विवाद को हल कर लें।”

अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस द्वारा उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को किए गए फोन कॉल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “अमेरिका क्रॉस बॉर्डर टेररिज़म की घटनाओं को लेकर चिंतित है। हम पाकिस्तान से उम्मीद करते हैं कि वह यूएन द्वारा घोषित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।”

आतंकवाद पर भारत के ऱख का समर्थन करते हुए वाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में अमेरिका उसके साथ खड़ा है।”

अर्नेस्ट ने कहा कि पाकिस्तान से भी अमेरिका लगातार संपर्क में है और कई क्षेत्रों में वो हमारा अहम सहयोगी भी है।

Source : News Nation Bureau

INDIA US pakistan LOC
Advertisment