/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/pope-francis-39.jpg)
pope francis( Photo Credit : ani)
ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने रविवार को यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले प जमकर निंदा की. कैथोलिक चर्च के प्रमुख ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्सबर्ग स्क्वायर पर एकत्र लोगों को अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा कि यूक्रेन में खून और आंसुओं की नदियां बह रही हैं. संत पोप फ्रांसिस ने ट्वीट किया, "मैं मानवीय गलियारों को सुरक्षित रखने और सहायता की गारंटी के लिए पूरी दुनिया से अपील करता हूं."
"I make a heartfelt appeal for humanitarian corridors to be genuinely secured and for aid to be guaranteed and access facilitated to the besieged areas," tweets Pope Francis #RussiaUkraineCrisispic.twitter.com/uC3waPLUNY
— ANI (@ANI) March 6, 2022
उन्होंने कहा कि यह न केवल एक सैन्य अभियान है, बल्कि एक युद्ध है जो मौत, विनाश और विपत्ति की ओर ले जा रहा है. पोप के कड़े शब्द उस समय सामने आए हैं जब पोलैंड में यूक्रेन से भागे शरणार्थियों का स्वागत किया है. पोलैंड के आर्कबिशप स्टैनिस्लाव गाडेकी ने बीते सप्ताह रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआक किरिल को लिखा था, ‘अंतरराष्ट्रीय अदालतों सहित इन अपराधों को निपटाने का समय आएगा.’ इससे पहले 27 फरवरी को पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में युद्ध शुरू होने आचोलना करते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से कड़ी निंदा की थी. हालांकि इस दौरान फ्रांसिस ने रूस का नाम नहीं लिया. उन्होंने आक्रमण के चलते भागने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए मानवीय गलियारे खोलने की भी अपील की.
पोप ने रूसी दूतावास जाकर की थी अपील
पोप फ्रांसिस ने असाधारण पहल करते हुए रोम स्थित रूसी दूतावास जाकर यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की अपील की थी और उन्होंने युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी. फ्रांसिस ने यूक्रेन के एक शीर्ष ग्रीक कैथोलिक नेता को यह आश्वासन दिया था कि वह इस युद्ध को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
Source : News Nation Bureau