Advertisment

बोलीविया में राजनीतिक संकट गहराया, संघर्ष में पांच लोगों की मौत

Bolivia Political crisis: सकाबा में ‘मेक्सिको हॉस्पिटल’ के निदेशक गुआदालबेर्टो लारा ने बताया कि कोचाबम्बा शहर के निकट सकाबा में हताहत होने वाले अधिकतर लोगों को गोलियां लगी हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
बोलीविया में राजनीतिक संकट गहराया, संघर्ष में पांच लोगों की मौत

बोलीविया में राजनीतिक संकट गहराया, संघर्ष में पांच लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bolivia Political crisis: बोलीविया में मौजूदा राजनीतिक संकट उस समय और गहरा गया, जब सुरक्षा बलों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के समर्थकों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस घटना ने मोरालेस के इस्तीफे के बाद स्थिरता बहाल करने के अंतरिम सरकार के प्रयासों को मुश्किल में डाल दिया है. सकाबा में ‘मेक्सिको हॉस्पिटल’ के निदेशक गुआदालबेर्टो लारा ने बताया कि कोचाबम्बा शहर के निकट सकाबा में हताहत होने वाले अधिकतर लोगों को गोलियां लगी हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट, इंपोर्ट 16 फीसदी घटा

30 साल में ऐसी भयानक हिंसा नहीं देखी

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में ऐसी भयानक हिंसा नहीं देखी. मोरालेस ने देश में बढ़ते राजनीतिक और सैन्य दबाव के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मेक्सिको में शरण ले रखी है. उनके समर्थक उन्हें देश में वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक संकट से गुजर रहे देश की कमान इस वक्त सांसद जीनिन अनेज के हाथ में है। मोरालेस ने ट्वीट किया कि ‘‘नरसंहार’’ किया गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सितंबर की ऊंचाई से सोना 5 फीसदी टूटा, चांदी 6,000 रुपये से ज्यादा लुढ़की

उन्होंने अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज के नेतृत्व वाली देश की सरकार को तनाशाह करार दिया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘अब वे सकाबा में हमारे भाइयों की हत्या कर रहे हैं. इससे पहले अनेज ने घोषणा की थी कि मोरालेस देश में होने वाले किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. साथ ही उन्होंने मोरालेस को समर्थन देने के लिए मेक्सिको सरकार की आलोचना की. अनेज की नयी अंतरिम सरकार को कुछ देशों ने मान्यता दी है लेकिन यह सरकार घरेलू स्तर पर संकटों में घिरी हुई है.

security forces 5 people dead Bolivia Political Crisis Bolivia Crisis Conflict
Advertisment
Advertisment
Advertisment