पत्नी के बचाव में आए पोलैंड के राष्ट्रपति, कहा नहीं किया ट्रंप का अपमान

इंटरनेट पर चल रहीं अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने सामने आ कर सफाई दी है।

इंटरनेट पर चल रहीं अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने सामने आ कर सफाई दी है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
पत्नी के बचाव में आए पोलैंड के राष्ट्रपति, कहा नहीं किया ट्रंप का अपमान

अमेरिकी राष्ट्रपति की पोलैंड यात्रा (फाइल फोटो)

इंटरनेट पर चल रहीं अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने सामने आ कर सफाई दी है।

Advertisment

दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे पोलैंड की प्रथम महिला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से हाथ न मिलाकर सीधे अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया से मिलते हुए दिखाई दे रहीं थी, उनकी इस हरकत को इंटरनेट पर ट्रंप का अपमान कहा जा रहा था।

इंटरनेट पर वायरल हो रही फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पोलैंड की प्रथम महिला कोर्नहाउसर डूडा के तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन उसे अनदेखा कर वह मेलानिया ट्रंप से मिलने चली गई।

हालांकि कुछ लोगो ने इसे ट्रंप की बेइज्जती कहा है लेकिन ऐसी भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया होगा। इस बात की भी पूरी संभावना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ कोर्नहाउसर डूडा का ध्यान ही नहीं गया हो।

अपनी पत्नी के खिलाफ इंटरनेट पर उड़ रही अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति ने पूरे मामले पर सफाई दी है।

डूडा ने कहा, 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है की मेरी पत्नी ने किसी का अपमान किया है, बल्कि इसके विपरीत वो राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी से पूरी गर्मजोशी से मिली। फर्जी खबरों से हमे साथ मिलकर लड़ना चाहिए।'

इसके बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो री-ट्वीट किया जहां कोर्नहाउसर डूडा अमेरिकी प्रथम महिला से मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प से हाथ मिलाते हुए दिख रही हैं।

अब ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे पोलैंड के राष्ट्रपति भी डोनाल्ड ट्रंप के फर्जी खबरों के खिलाफ चलाए जा रहे कैंपेन का हिस्सा बन गए है।

और पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप ने महिला पत्रकार से सरेआम किया फ्लर्ट, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US melania trump Polish President snubbing Trump Andrzej Duda Kornhauser-Duda
Advertisment