अमेरिकी राष्ट्रपति की पोलैंड यात्रा (फाइल फोटो)
इंटरनेट पर चल रहीं अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने सामने आ कर सफाई दी है।
दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे पोलैंड की प्रथम महिला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से हाथ न मिलाकर सीधे अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया से मिलते हुए दिखाई दे रहीं थी, उनकी इस हरकत को इंटरनेट पर ट्रंप का अपमान कहा जा रहा था।
इंटरनेट पर वायरल हो रही फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पोलैंड की प्रथम महिला कोर्नहाउसर डूडा के तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन उसे अनदेखा कर वह मेलानिया ट्रंप से मिलने चली गई।
Polish President rejects reports of his wife 'snubbing' Trump #TrumpinPoland
Read @ani_digital story -> https://t.co/alAiq2LES7pic.twitter.com/UMiUU4RwZk
— ANI Digital (@ani_digital) 7 July 2017
हालांकि कुछ लोगो ने इसे ट्रंप की बेइज्जती कहा है लेकिन ऐसी भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया होगा। इस बात की भी पूरी संभावना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ कोर्नहाउसर डूडा का ध्यान ही नहीं गया हो।
अपनी पत्नी के खिलाफ इंटरनेट पर उड़ रही अफवाहों के बीच पोलैंड के राष्ट्रपति ने पूरे मामले पर सफाई दी है।
डूडा ने कहा, 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है की मेरी पत्नी ने किसी का अपमान किया है, बल्कि इसके विपरीत वो राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी से पूरी गर्मजोशी से मिली। फर्जी खबरों से हमे साथ मिलकर लड़ना चाहिए।'
Contrary to some surprising reports my wife did shake hands with Mrs. and Mr. Trump @POTUS after a great visit. Let's FIGHT FAKE NEWS.
— Andrzej Duda (@AndrzejDuda) 6 July 2017
इसके बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो री-ट्वीट किया जहां कोर्नहाउसर डूडा अमेरिकी प्रथम महिला से मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प से हाथ मिलाते हुए दिख रही हैं।
अब ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे पोलैंड के राष्ट्रपति भी डोनाल्ड ट्रंप के फर्जी खबरों के खिलाफ चलाए जा रहे कैंपेन का हिस्सा बन गए है।
और पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप ने महिला पत्रकार से सरेआम किया फ्लर्ट, देखें वीडियो
Source : News Nation Bureau