जर्मनी में मिला दूसरे विश्व युद्ध के समय का बम, क्रिसमस का मजा किरकिरा

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में दूसरे विश्वयुद्ध के समय का बम मिला। इसकी वजह से तकरीबन 54 हज़ार लोगों को क्रिसमस के दिन कुछ वक़्त के लिए बाहर रहने को कहा गया।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जर्मनी में मिला दूसरे विश्व युद्ध के समय का बम, क्रिसमस का मजा किरकिरा

स्रोत: गूगल मैप्स

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में दूसरे विश्वयुद्ध के समय का बम मिला। इसकी वजह से तकरीबन 54 हज़ार लोगों को क्रिसमस के दिन कुछ वक़्त के लिए बाहर रहने को कहा गया। हांलांकि बम निरोधक दस्ते ने जल्द ही इस बम को निष्क्रिय कर दिया और लोग अपने घरों में वापस लौट आये।

Advertisment

फ्रैंकफर्ट पुलिस ने रविवार शाम सात बजे ट्वीट किया कि उनके पास अच्छी खबर है और बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस यह नहीं बता पा रही थी कि लोगों को कितनी देर अपने घरों से बाहर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट के 97 आतंकवादी मारे गए

यह बम विशालकाय था और इसका वजन तकरीबन 2 टन था। माना जा रहा है कि यह बम ब्रिटेन की ओर से गिराया गया था। एक साइट पर निर्माण के दौरान कुछ दिन पहले ये बम मिला था। तब तय किया गया कि इसे क्रिसमस के दौरान ही निष्क्रिय किया जाएगा क्योंकि इस वक़्त सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है।

Source : News Nation Bureau

World War 2 Germany
      
Advertisment