logo-image

PoK में कॉलेज छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, कहा- 'हम लेकर रहेंगे आजादी'

हाजीरस डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कैंपस में 'आजादी' के नारे लगाए। आंदोलनकारी छात्र 'है हक हमारी आजादी', 'पाकिस्तान से लेकर रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगाए।

Updated on: 06 May 2017, 05:48 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाक के अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाजें उठ रही है। इस बीच हाजीरस डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कैंपस में 'आजादी' के नारे लगाए। आंदोलनकारी छात्र 'है हक हमारी आजादी', 'पाकिस्तान से लेकर रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगाए।

न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में एक छात्र कह रहा है, 'कौन कहता है कि पाक एक आजाद मुल्क है, जिसके हर एक फैसले व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति भवन) से होते हैं। जहां हजारों बच्चे भूख से मर जाते हैं।'

पीओके में सेना और नवाज सरकार के प्रतिनिधि लोगों पर अत्याचार करती रही है। मानवाधिकार उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं। जिसको लेकर काफी समय से लोगों में गुस्सा है। अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक संगठनों को सरकार दबा देती है।

और पढ़ें: PoK का 12 साल का लड़का राजौरी में गिरफ्तार, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का शक

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें