ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन संग पीएम मोदी की बैठक

PM Narendra Modi US Live : पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस दौरे पर कई ग्लोबल सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उनकी कई देशों के नेताओं से भी मुलाकात होगी.

PM Narendra Modi US Live : पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस दौरे पर कई ग्लोबल सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उनकी कई देशों के नेताओं से भी मुलाकात होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Twitter)

PM Narendra Modi US Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वाशिंगटन डीसी में टॉप पांच कंपनियों के सीईओ से मुलाकात जारी. सबसे पहले आईटी सेक्टर की मशहूर कंपनी क्वॉलकॉम के सीईओ से पीएम मोदी की मुलाकात हुई. आईटी सेक्टर की मशहूर कंपनी क्वॉलकॉम 5G की सबसे बड़ी कंपनी है. सीईओ क्रिस्टियानो और पीएम मोदी की बैठक के बाद दूसरे कंपनियों के सीईओ से मुलाकात होगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन में आज टेक्‍नोलॉजी, रिन्‍यूएबल, सॉफ्टवेयर, ड्रोन और इनवेस्‍टमेंट क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारियों के साथ वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. भारत को डिजिटल और नवीकरणीय ऊर्जा का प्रमुख केंद्र बनाने में इन कंपनियों की भूमिका अहम हो सकती है. इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पांच कंपनियों को चुना है. इन कंपनियों के सीईओ से पीएम मोदी की मुलाकात विलार्ड होटल के अब्राहम लिंकन सुइट में  रखी गयी है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi pm-modi-us-visit PM Modi US Visit Live Updates PM Modi Global CEO PM Modi America Visit
      
Advertisment