बहरीन में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण की पहल के बाद यह भारतीय शादियों के लिए एक केंद्र के तौर पर देखा जाएगा.

बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण की पहल के बाद यह भारतीय शादियों के लिए एक केंद्र के तौर पर देखा जाएगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
बहरीन में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल)

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बहरीन की यात्रा के दौरान श्री कृष्ण मंदिर की नवीनीकरण परियोजना का औपचारिक रूप से उद्धाटन करेंगे. राजधानी मनामा स्थित इस 200 साल पुराने मंदिर का 42 लाख डॉलर की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है. मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे और श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के नवीनीकरण का शुभारंभ करेंगे.

Advertisment

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर के अनुसार, 45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन के साथ मंदिर का नवीनीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आगमन के लिए मंदिर में अब 80 फीसदी अधिक क्षमता होगी. उन्होंने कहा कि इसमें पुजारियों के ठहरने के लिए भी विशेष सुविधा होगी. इसके अलावा मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों की शादियों की मेजबानी करने की सुविधा भी होगी. बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण की पहल के बाद यह भारतीय शादियों के लिए एक केंद्र के तौर पर देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें-लंदन में पाकिस्तानी रेलमंत्री पर हमले के बाद फेंके अंडे, जानें क्यों

ठाकेर ने न्यूजफॉब्रेन को बताया, "यहां एक नॉलेज सेंटर के अलावा मंदिर से जुड़ा एक संग्रहालय भी होगा." थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के एक प्रमुख सदस्य भगवान असारपोटा ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री मंदिर के 200वें स्थापना वर्ष के उत्सव पर यहां का दौरा कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें-खुशखबरी! अगले 6 महीने में ये कंपनी देने वाली है 3000 लोगों को नौकरी, जानें कितने देशों में है कंपनी

HIGHLIGHTS

  • 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
  • बहरीन में 200 साल बाद कृष्ण मंदिर का हुआ है नवीनीकरण 
  • मंदिर में पुजारियों के ठहरने के अलावा बहुत सी सुविधाएं होंगी
PM Narendra Modi Krishana Temple Krishana Janamastmi PM Modi inaugurate Temple
      
Advertisment