सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बचा ली सैकड़ों जान, जानें कैसे

मोदी बोले-मैं सोशल मीडिया (Social Media) पर लंबे वक्त से सक्रिय रहा हूं और मुझे इसके फायदे भी मिले हैं

मोदी बोले-मैं सोशल मीडिया (Social Media) पर लंबे वक्त से सक्रिय रहा हूं और मुझे इसके फायदे भी मिले हैं

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बचा ली सैकड़ों जान, जानें कैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम (Bloomberg Global Business Forum) में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पूछे गए सवालों के एक जवाब में कहा, "मैं सोशल मीडिया (Social Media) पर लंबे वक्त से सक्रिय रहा हूं और मुझे इसके फायदे भी मिले हैं. अगर ऐसे में मुझे दूर दराज के गांव की कोई घटना पता चलती है तो मैं उस पर बयान देने की बजाए अपनी सरकार को उस मुद्दे पर एक्शन में लाता हूं."

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि एक बार जब उनके राज्य गुजरात में बाढ़ (Flood) आई तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसके प्रति जागरुकता के मैसेज लोगों को दिए. उस वक्त देसी भाषाओं में मैसेज की सुविधा उतनी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने रोमन में लिखकर लोगों को अपने मैसेज दिए और इसका अच्छा प्रभाव पड़ा. पीएम ने बताया, इससे बहुत से पशुओं और लोगों को मरने से बचाया जा सका.

यह भी पढ़ेंः अमृतसर में 4 आतंकी दबोचे गए, जैश-ए-मोहम्मद के साथ पंजाब दहालने की थी साजिश

मीडिया (Media) के नकारात्‍मक अैर सकारात्‍मक प्रभावों के बारे में पूछे गए सवालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंधार विमान हाईजैकिंग की घटना के जरिए समझाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब यह घटना हुई उस समय नया-नया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया था. हाईजैकिंग में बंधक बनाए गए लोगों की कहानी को बहुत बढ़ा चढ़ाकर बताया गया. इसके चलते आतंकियों के हौसले बढ़े और सरकार पर आतंकियों की मांगें मानने का दबाव बढ़ा. 

मीडिया के लोगों को नसीहत

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्‍वीकार किया कि मीडिया में कॉम्पीटशन के माहौल में जल्दी और चटपटी ख़बरें देने का कॉम्पटीशन भी बढ़ा है, लेकिन फेक न्यूज (Fake News) लोगों को प्रभावित न कर सकें, ऐसे में 15 मिनट से आधा घंटे का डेली कार्यक्रम मीडिया को शुरू करना चाहिए. अगर कोई ख़बर आए तो वैरिफिकेशन की प्रक्रिया होनी चाहिए.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PM Narendra Modi fake news
      
Advertisment