मोदी और दूसरे नेताओं के बीच मुलाकात (फोटो- पीटीआई)
फिलीपीन के तीन दिनों के दौरे पर रविवार को मनीला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों अपनी मुलाकात के दौरान सम्मेलन के पारंपरिक कपड़ों में नजर आए।
यह मुलाकात फोटो सेशन से पहले की एक औपचारिक मुलाकात भर थी और माना जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे ट्रंप और मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। सम्मेलन से पहले आयोजित भोज में फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा कई और नेताओं से भी मुलाकात की।
इनमें जापानी पीएम शिंजो आबे, फिलीपीन के राष्ट्रपति रॉबटरे दुर्तेते, रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव और चीन के प्रीमियर ली केकियांग शामिल हैं। बता दें कि यह बीते 36 सालों में फिलीपीन का किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।
इससे पहले साल 1981 में इंदिरा गांधी ने फिलीपीन का दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-आसियन शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे यह साल भारत-आसियान संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है और आसियान के गठन के भी 50 साल पूरे हो रहे हैं।
#FLASH PM Narendra Modi meets US President Donald Trump in Manila #ASEANSummitpic.twitter.com/HofsRTZOip
— ANI (@ANI) November 12, 2017
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड व वियतनाम शामिल हैं।
शिखर सम्मेलन से इतर मोदी फिलीपीन के राष्ट्रपति रॉबटरे दुर्तेते से भी मिले। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है।
PM Narendra Modi meets Philippines President Rodrigo Duterte #ASEANSummit#Manilapic.twitter.com/qjTKBKngpA
— ANI (@ANI) November 12, 2017
#WATCH: Leaders attending #ASEANSummit in #Manila pose for a family photograph pic.twitter.com/xDtjCAMkvV
— ANI (@ANI) November 12, 2017
इससे पहले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फिलीपीन की राजधानी मनीला में एक बैठक में भारत-प्रशांत क्षेत्र और उसके भविष्य की स्थिति पर चर्चा की।
मोदी फिलीपीन में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का भी दौरा करेंगे। यह समिति दुनिया का सबसे बड़ा दिव्यांगों का पुनर्वास संगठन है, जो मुफ्त में कृत्रिम अंग प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महावीर फिलीपीन फाउंडेशन मनीला का दौरा इसकी गतिविधियों को भारत के समर्थन को दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया प्रशांत में साझे रणनीतिक हितों को लेकर मनीला में भारत-जापान-ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की बैठक
HIGHLIGHTS
- तीन दिनों के लिए फिलीपीन की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
- 36 सालों में पहली बार फिलीपीन की यात्रा पर कोई भारतीय पीएम
Source : News Nation Bureau