logo-image

G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने बाली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

G20 Summit: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 17वें G20 शिखर सम्मेलन ( PM Narendra Modi in G20 Summit ) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया ( Indonesia ) के बाली ( Bali ) पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी यहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे

Updated on: 14 Nov 2022, 10:55 PM

New Delhi:

G20 Summit: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 17वें G20 शिखर सम्मेलन ( PM Narendra Modi in G20 Summit ) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया ( Indonesia ) के बाली ( Bali ) पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी यहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. संभावना जताई जा रही है जी-20 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी यहां कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध और उसके प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इर बार जी-20 देशों का सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित हो रहा है. इस समिट में भारत के अलावा अमेरिका और चीन समेत कई बड़े देश शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में 45 घंटे रुकेंगे

सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं जी-20 समिट में ऊर्जा सुरक्षा, खाद्द, हेल्थ और ग्लोबल ग्रोथ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाउंगा.  इसके साथ ही विश्व के 10 बड़े नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहां इंडोनेशिया में रह रहे भारतियों से भी मिलेंगे. आपको पता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में 45 घंटे रुकेंगे. वह 20 कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. 

जी-20 के सदस्य

2022 तक, समूह में 20 सदस्य हैं

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ