New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/24/quad-21.jpg)
क्वाड देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्वाड देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : News Nation)
क्वाड (QUAD) देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने चीन को सख्त संदेश दिया है. दोनों वैश्विक नेताओं ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा नीतियों के आधार पर हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा समूह की प्राथमिकता है. इसके लिए सभी सहयोगी देश रचनात्मक एजेंडा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम इस क्षेत्र की साथ रहने वाली शक्तियां है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि क्वाड एक अच्छाई की ताकत के लिए बनाया गया संगठन है और हिंद प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बना रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) की चुनौतियों के बावजूद क्वाड का दायरा व्यापक होने पर कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित सदस्य देशों का आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है. क्वाड लीडर्स समिट से पहले अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है. इसका स्वरूप प्रभावी है. हमारा आपसी विश्वास और संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.
भलाई की दिशा में काम करने वाली ताकत है क्वाड
पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक रचनात्मक एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहा है, जो वैश्विक ‘‘भलाई की दिशा में काम करने वाली एक ताकत’’ के रूप में उसकी छवि को और मजबूत बनाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस की मौजूदगी में उन्होंने समिट को संबोधित किया. जापान यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी का जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने स्वागत किया. क्वाड लीडर्स की यह दूसरी आमने-सामने की बैठक है.
ये भी पढ़ें - QUAD को एशियन NATO क्यों कहता है चीन? जानें ड्रैगन की चिंता- डर की वजह
ताइवान मामले में सैन्य दखल दे सकता है अमेरिका
रूस- यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टोक्यो में क्वाड समूह की बैठक में कहा कि यूक्रेन में संकट क्षेत्रीय नहीं, बल्कि एक वैश्विक मुद्दा है. यह महज एक यूरोपीय मुद्दे से अधिक है. वहीं उन्होंने चीन को लेकर कहा कि अगर ताइवान को लेकर वह आक्रामक रुख अख्तियार करता है तो अमेरिका सैन्य दखल देगा. पीएम मोदी और जो बाइडेन का यह बयान उस समय अहम है जब चीन लगातार क्वाड समूह पर हमलावर हो रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार चुनौती और आक्रामक व्यापारिक नीतियां अपनाने को लेकर चीन असुरक्षाओं से घिर गया है.
HIGHLIGHTS