उधर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप गुफ्तगू करेंगे, इधर इमरान खान पाकिस्‍तान को संबोधित करेंगे

सोमवार शाम 5.30 बजे इमरान खान कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को संबोधित करेंगे.

सोमवार शाम 5.30 बजे इमरान खान कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को संबोधित करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
उधर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप गुफ्तगू करेंगे, इधर इमरान खान पाकिस्‍तान को संबोधित करेंगे

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 को निष्‍प्रभावी करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत के फैसले को पाकिस्‍तान पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान दुनिया के कई मुल्कों के आगे इस मसले में दखल देने की गुहार लगा चुका है, लेकिन कही से कोई राहत की खबर उसे नहीं मिली. अब एक बार फिर इस मसले को चर्चा में लाने के लिए इमरान खान पाकिस्‍तान के लोगों को संबोधित करेंगे. सोमवार शाम 5.30 बजे इमरान खान कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को संबोधित करेंगे. इमरान खान का संबोधन ऐसे वक्‍त हो रहा है, जब फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बैठक कर रहे होंगे. इमरान खान की नज़र दोनों नेताओं की बैठक पर भी होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान के ऊपर टूटा पहाड़, अब अफसरों को चाय और बिस्किट के भी लाले पड़े

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की स्पेशल एडवाइज़र ने ट्वीट कर बताया कि शाम साढ़े पांच बजे कश्मीर मसले पर इमरान खान पाकिस्तान को संबोधित करेंगे. इससे पहले इमरान खान इस मसले पर पाकिस्तानी संसद, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं.

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस मसले पर लगातार ट्वीट कर भारत के खिलाफ विश्‍व समुदाय का ध्‍यान अपनी तरफ आकृष्‍ट करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन किसी भी देश ने उन पर ध्‍यान नहीं दिया. पाकिस्तान के पीएम ने कई देशों के प्रमुखों से गुहार लगाते हुए कहा, भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन किया है. हालांकि सभी देशों ने इसे भारत का अंदरूनी मामला माना.

यह भी पढ़ें : ये क्या बोल गईं बीजेपी की बड़ी नेता, विपक्ष पर लगा दिया काला जादू करने का आरोप

इससे पहले इमरान खान ने पाकिस्‍तानी संसद या फिर PoK की विधानसभा को संबोधित कर डर जताया था कि भारत सिर्फ जम्मू-कश्मीर में रुकने वाला नहीं है. उसका अगला प्लान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कब्जा करने का है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Jammu and Kashmir Donald Trump imran-khan pakistan PM Narendra Modi
Advertisment