/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/77-namo.png)
फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'मेक इन इंडिया' और 'मेक इन जापान' का कॉम्बो बहुत ही सफलता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के प्रतिस्पर्धी सूचकांक में भारत ने 32 स्थान ऊपर पहुंचा है और अब यहां आसानी से व्यापार किया जा सकता है।
'Made in India' and 'Made by Japan' combination has started working wonderfully: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 11, 2016
प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक बैठक के लिए जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जहाँ वह जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो एब से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शुक्रवार को होने वाली इस बातचीत में रणनीतिक मुद्दों सहित अन्य कई विषयों पर बात होगी। दो सालों में यह प्रधानमंत्री की दूसरी जापान यात्रा है। इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान 12 संधियों पर हस्ताक्षर होंगे।
जापान बिज़नस फेडरेशन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जापान से उनका रिश्ता एक दशक पुराना है। जापान के नेताओं, सरकार, उद्योगों और लोगों से उनके रिश्ते बेहतर हैं और भारत में जापान की छवि बहुत अच्छी है।
I have also been saying that India and Japan will play a major role in Asia’s emergence: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 11, 2016
उन्होंने कहा कि एशिया दुनिया की प्रगति के केंद्र के रूप में उभर रहा है और इस प्रगति में जापान और भारत की अहम भूमिका होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया-जापान बिज़नस लीडर्स फोरम के सदस्यों से भी बातचीत की।