logo-image

भारत मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा, नेत्यानाहू से बोले पीएम मोदी

इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी हमास के बीच लड़ाई आर पार की लड़ी जा रही है. पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध पर टिकी हुई है.

Updated on: 10 Oct 2023, 03:56 PM

नई दिल्ली:

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध और आक्रमक होता जा रहा है. हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में तबाही मचाई है. गाजा पट्टी और हमास के आतंकियों को नस्तेनाबूद करने के लिए इजराइल सेना अपने मिशन में जुटी हुई है. दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या भी 1 हजार से अधिक पहुंच गई है. इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी हमास के बीच लड़ाई आर पार की लड़ी जा रही है. पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध पर टिकी हुई है.  इस बीच भारत ने इजराइल को अपना समर्थन दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर हालात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने अपने समकक्ष बेंजानिम नेत्यानाहू को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने हालात के बारे में पूरी जानकारी साझा की है. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

शनिवार को भी पीएम ने दिया था नेत्यानाहू को भरोसा 

मिडिल ईस्ट में अचानक फैली अस्थिरता ने पूरी दुनिया को झकझोर दी है. भारत ने एक बार फिर से इजराइल का समर्थन करते हुए इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने का समर्थन किया है. शनिवार को हमास की ओर से इजराइल पर किए गए हमलों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन करने की बात कही थी. पीएम मोदी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी.  पीएम मोदी ने इजराइल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा था कि हमले की खबर सुनकर हैरान और स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. इस विषम परिस्थिति में भारत इजराइल के साथ एकजुटता से खड़ा है.