/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/95-purtgal.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंटोनियो कोस्टा (फोटो- @MEAIndia)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुर्तगाल पहुंचे और उन्होंने अपने समकक्ष एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात की। इस मौके पर भारत-पुर्तगाल ने डिजिटल सेक्टर, यूथ एक्सचेंज सहित 11 समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कोस्टा से मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पुर्तगाल आतंकवाद और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।' आपको बता दें की पुर्तगाल समय-समय पर इस्लामिक चरमपंथ के निशाने पर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी में समर्थन के लिए पीएम मोदी ने पुर्तगाल को धन्यवाद कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किसी प्रधानमंत्री द्वारा अब तक पुर्तगाल की द्विपक्षीय यात्रा न किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा कहा कि दोनों देश स्टार्ट-अप, समुद्र प्रौद्योगिकी और समुद्र विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।
मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त रूप से भारत-पुर्तगाल अंतर्राष्ट्रीय स्टार्ट-अप हब का उद्घाटन किया।
भारत और पुर्तगाल के नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों का संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच फुटबॉल सांस्कृतिक सेतु बना हुआ है।
कोस्टा ने पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था और समाज में सहयोग देने के लिए अनिवासी भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान शनिवार को दोनों देशों ने कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें डिजिटल सेक्टर और यूथ एक्सचेंज से संबंधित समझौते भी शामिल हैं।
लिस्बन में मोदी ने राधे-कृष्ण मंदिर में की आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में राधा कृष्ण मंदिर में आरती की। मोदी के साथ पीएम कोस्टा ने भी आरती में शिरकत की।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi performs 'aarti' at Radha Krishna temple in Portugal's Lisbon. pic.twitter.com/4ti0fC1JG7
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
मोदी को परोसे गए कोफ्ता, तड़का दाल, केसर चावल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुजराती भोजन परोसा।गोवा मूल के कोस्टा और मोदी ने शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक से पहले आयोजित भोज में हिस्सा लिया।
मोदी को परोसे गए व्यंजनों में आखू साक, साग कोफ्ता, राजमा और मकई, तड़का दाल, केसर चावल, पराठा, रोटली और पापड़ के अलावा आम श्रीखंड, गुलाब जामुन और अंडा-रहित सेब केक शामिल रहे।
अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम
पुर्तगाल में व्यस्त कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गये। जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। मोदी 26 जून को अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह 27 जून को नीदरलैंड के दौरे पर जाएंगे।
Concluding a historic visit to Portugal. Deviating from Protocol, PM @antoniocostapm see off PM @narendramodi , a warm goodbye pic.twitter.com/BwH9vTp2H5
— Gopal Baglay (@MEAIndia) June 24, 2017
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बैठक आतंकवाद-रोधी सहयोग तथा भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में जारी सहयोग पर केंद्रित होगी।
वहीं तीन देशों के दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि दौरे के दौरान वह ट्रंप के साथ गहराई से चर्चा करेंगे और नई सरकार के साथ दूरदर्शी दृष्टिकोण बनाने की उम्मीद करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठक के अलावा, वह अमेरिका के प्रख्यात सीईओ तथा भारती प्रवासियों से मुलाकात करेंगे।
और पढ़ें: राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी से दूरी बनाने पर मोदी सरकार की विपक्ष ने की निंदा
HIGHLIGHTS
- पुर्तगाल में अपने समकक्ष एंटोनियो कोस्टा से मिले प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी, हुए 11 समझौते
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत-पुर्तगाल आतंकवाद और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध
- मोदी पुर्तगाल दौरा खत्म कर अमेरिका के लिए हुए रवाना, डोनाल्ड ट्रंप से 26 जून को करेंगे मुलाकात
Source : News Nation Bureau