PM Modi Greece Visit: ग्रीस पहुंचे PM Modi का भव्य स्वागत, 40 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

PM Modi Greece Visit: यूरोपीय देश ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी. उस समय तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था.

PM Modi Greece Visit: यूरोपीय देश ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी. उस समय तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

PM Modi Greece Visit:  बिक्‍स सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्रीस पहुंच चुके हैं. राजधानी एथेंस में पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. 40 वर्षों के बाद कोई भारतीय पीएम ग्रीस   का दौरे पर है. बताया जा रहा है कि ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पीएम ने यहां पर कदम रखा. ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यूरोपीय देश ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी. उस समय तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था.

Advertisment

पीएम  मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय पीएम की की यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, निवेश खंड के विस्तार के साथ रक्षा साझेदारी को बढ़ाएंगे. एथेंस होटल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, “हमें भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति है… हम इस पल को लेकर अति उत्साहित हैं. यहां पर आपका स्वागत है, मोदी जी!”

भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे

पीएम मोदी इस बीच ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं. ग्रीस के पीएम से बातचीत करेंगे. वे दोनों ओर से बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे. पीएम भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

pm narendra modi in greece pm modi visit today in greece Narendra Modi today pm modi greece visit greece PM modi
Advertisment