अब रूस के बाद फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर होगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के बाद शनिवार सुबह फ्रांस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सबको यह जानकारी दी और फोटोज शेयर किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के बाद शनिवार सुबह फ्रांस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सबको यह जानकारी दी और फोटोज शेयर किए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अब रूस के बाद फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर होगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे (फोटो-ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के बाद शनिवार सुबह फ्रांस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सबको यह जानकारी दी और फोटोज शेयर किए।

Advertisment

बता दें कि मोदी इस दौरान चार देशों की यात्रा पर हैं, वे इस यात्रा के अंतिम चरण में फ्रांस की राजधानी पैरिस पहुंचे हैं। पीएम ने ट्वीट में रूस का धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'आयोजनों से भरी इस यात्रा में कई कार्यक्रम और फलदायी बैठकें हुईं, इससे भारत रूस मित्रता और मजबूत होगी।'

पीएम मोदी शनिवार तड़के करीब 3.30 पर पैरिस एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी यहां पर फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रोन से मुलाकात करेंगे।

और पढ़ें: सर्वे में शरिया को एकमात्र कानून बनाए जाने के पक्ष में हर तीन में दो पाकिस्तानी

जानकार इस यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं। रक्षा, परमाणु ऊर्जा, शहरी विकास और रेलवे जैसे क्षेत्रों में फ्रांस भारत का 9वां सबसे बड़ा साझेदार है। इस दौरान पीएम मोदी आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज जैसे बड़े मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद 2016 में भारत आए थे। दोनों देशों के बीच इस दौरान 36 फ्रांसीसी राफेल की खरीद के लिए एमओयू साइन किया गया था।

और पढ़ें: NBC की एंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल, क्या आप ट्विटर पर हैं? 

HIGHLIGHTS

  • चार देशों की यात्रा में आखिरी पड़ाव पर पहुंचे मोदी
  • पीएम मोदी ने ट्वीट करके रूस से कहा धन्यवाद

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Emmanuel Macron france Narendra modi reached france
Advertisment