‘लव इन वियतनाम’ दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी
Sanju Samson बने इस क्रिकेट लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए लगी कितने की बोली?
बारिश में खेल रहा बच्चा अचानक गिरा खुले नाले में, CCTV में कैद हुआ ऐसा मंजर
मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनेगी ये लड़की, धरती पर वापसी की उम्मीद नहीं, फिर भी बचपन का सपना करेगी पूरा
बाइक पर मगरमच्छ लेकर निकले युवक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
'वॉर 2' पर बोले अनुपम भट्टाचार्य, 'यह करियर का नया मोड़'
अचानक कार्डियक डेथ के खतरे को पहचानने में मददगार नई एआई तकनीक
पटना में उद्योगपति खेमका की हत्या दुखद, कानूनअपराधियों को बख्शेगा नहीं: नीरज कुमार
बहरेपन के इलाज में बड़ी कामयाबी: नई जीन थेरेपी से सुनने की क्षमता में सुधार

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी बोले, हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है

PM Modi UAE Visit: अबू धाबी के कसर अल वतन में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने पीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

PM Modi UAE Visit: अबू धाबी के कसर अल वतन में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने पीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi UAE Visit

PM Modi UAE Visit( Photo Credit : social media )

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूएई में जबरदस्त स्वागत किया गया. अबू धाबी के कसर अल वतन में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने पीएम को सम्मान दिया. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद के बीच अहम वार्ता हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अबू धाबी आकर खास खुशी मिली है.  इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए वे आभार व्यक्त करते हैं. हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है. पीएम ने कहा कि भारत और यूएई की साझेदारी को मजबूत करने के लिए वे नई पहल की कोशिश में जुटे हुए हैं. आज के समझौते सहयोग और विश्वास को दर्शाता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: दूसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3, अंडाकार चक्कर लगाकर लंबी दूरी तय करेगा

आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर

आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में जनवरी 2024 से मास्टर्स और अगले साल सितंबर से बैचलर्स कोर्स का आरंभ होने वाला है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर को खासतौर पर वैश्विक भलाई के साथ ज्ञान की शक्ति का लाभ उठाने के लिए तैयार करने वाला है. 

कब-कब की अरब देश की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवीं यात्रा है. इससे पहले 2015, 2018, 2019 और 2022 में अरब देश की यात्रा की थी. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर थे. इसके बाद वे यूएई पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यूएई रवाना होने से पहले कहा था कि वे अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मिलने को उत्सुक हैं. दो देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा आदि के मामले में कई समझौते हुए हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • यूएई की पीएम नरेंद्र मोदी की पांचवीं यात्रा 
  • आज के समझौते सहयोग और विश्वास को दर्शाता है: पीएम
  •  अबू धाबी आकर खास खुशी मिली है : पीएम
PM modi newsnation newsnationtv PM Modi UAE Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी UAE president
      
Advertisment