G-7 में PM Modi की Gift Diplomacy: बाइडन को ब्रोच, तो मैक्रों को इत्र

जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने सभी राष्ट्राध्यक्षों को कोई न कोई तोहफा दिया. इनमें से ज्यादातर तोहफे उत्तर प्रदेश में बने था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Modi Biden Truduea

यह तस्वीर तो सभी को याद ही होगी...( Photo Credit : न्यूज नेशन)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वैश्विक कद का अंदाजा तो जी-7 (G-7) शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के उस वीडियो से ही हो गया था, जिसमें वह जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे पीएम मोदी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए पीछे से आकर उनके कंधे पर हाथ रखते हैं. यह भारत की कूटनीति तो है ही, साथ ही पीएम मोदी की गिफ्ट डिप्लोमेसी का भी इसके पीछे बहुत बढ़ा हाथ है. इस कड़ी में जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने सभी राष्ट्राध्यक्षों को कोई न कोई तोहफा दिया. इनमें से ज्यादातर तोहफे उत्तर प्रदेश में बने था. जाहिर है इस तरह पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट को दुनिया में प्रमोट करने के लिए जी-7 शिखर सम्मेलन का भी लाभ उठाया. पीएम मोदी ने इस मौके पर वाराणसी से लेकर मुरादाबाद तक की बनी चीजों को विदेशी नेताओं को गिफ्ट किया. 

Advertisment

बाइडन को वाराणसी का गुलाबी मीनाकारी ब्रोच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी में बना गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ-लिंक सेट गिफ्ट में दिया गया. गुलाबी मीनाकारी उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक जीआई टैग कला है. इसे शुद्ध चांदी से बनाया जाता है. ये कफ-लिंक राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी के लिए भी मैचिंग ब्रोच के साथ तैयार किए गए थे.

publive-image

फुमियो किशिदा को काली मिट्टी के बर्तन
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तन जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उपहार स्वरूप दिए. गौरतलब है कि काली मिट्टी के बर्तनों को काला रंग देने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग करते हैं, जब मिट्टी के बर्तन ओवन में पक रहे होते हैं. इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में हवा के प्रवेश की कोई गुंजाइश न हो और तापमान एक स्थिर बना रहे. 

publive-image

बोरिस जॉनसन को हैंड पेंटेड टी सेट
पीएम मोदी की ओर से हैंड पेंटेड टी सेट ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को दिया गया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की पहचान इसी काली मिट्टी के तरह-तरह के बर्तनों से है. खास बात यह है कि ये बर्तन हाथ से पेंट किए जाते हैं. 

publive-image

ट्रूडो को कश्मीरी कालीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के अपने समकक्ष जटिस्टन ट्रूडो को हाथ से बुनी रेशम की कश्मीरी कालीन भेंट की. कश्मीरी कालीन अपनी मुलायमियत और कशीदाकारी के लिए विश्व विख्यात है. इन कालीनों का निर्माण ज्यादातर श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर में होता है. इस हाथ से बनाया जाता है, जिसमें रंग-बिरंगे धागों को इस तरह बुना जाता है कि वह खास डिजाइन का रूप ले लेते हैं. 

publive-image

इमैनुएल मैक्रों को जरदोजी बॉक्स में इत्र की बोतलें
फ्रांसिसी राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने लखनऊ के जरदोजी से बने डिब्बे में कन्नौज का इत्र भेंट किया. जरी जरदोजी बॉक्स को फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में खादी रेशम और साटन ऊतक पर हाथ से कढ़ाई कर बनाया गया था. इस बॉक्स में अत्तर मिट्टी, चमेली का तेल, विदेशी कस्तूरी, अतर गुलाब व अत्तर शममा समेत गरम मसाले शामिल थे. 

publive-image

ओलाफ स्कोल्ज को मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका
यह हाथ से बनाया गया पीतल का बर्तन जिला मुरादाबाद से है, जिसे उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी के रूप में भी जाना जाता है. पीएम मोदी ने इसे जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को बतौर भेंट दिया. 

publive-image

मैकी सैल को मूंज की टोकरियां और सूती दरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मेकी सैल को बुनाई की गई मूंज की टोकरियां और सूती दरी तोहफे में दी. ये उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों में मिलता है. सूती दरियां उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हाथ से बुनी जाती हैं.

publive-image

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को लाकरवेयर राम दरबार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को वाराणसी की लोकप्रिय लकड़ी और लाख से निर्मित श्री राम दरबार की कलाकृति भेंट की.

publive-image

मोदी ने इटली के पीएम को मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया
ये टेबल टॉप आगरा में बनाया जाता है और पीएम मोदी ने मार्बल इनले को तोहफे के रूप में चुना. जाहिर है इस तरह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पहचान को तो अंतरराष्ट्रीय मंच मिला ही. साथ ही गिफ्ट डिप्लोमेसी से पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के मन में एक अलग छाप भी छोड़ी.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने छोड़ी अमिट छाप
  • गिफ्ट डिप्लोमेसी के तहत सभी देशों के नेताओं को दिए तोहफे
  • ज्यादातर तोहफे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बने हुए थे
जस्टिन ट्रूडो पीएम नरेंद्र मोदी joe-biden Justin Trudeau जो बाइडन Gift Diplomacy 7वें वेतन आयोग G 7 उपहार कूटनीति Germany PM Narendra Modi Olaf Scholz ओलाफ स्कोल्ज
      
Advertisment