पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की G-20 सम्मलेन में मुलाकात संभव

सैनिको के गतिरोध पर चर्चा संभव, G-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिक्स नेताओं की आयोजित होगी बैठक

सैनिको के गतिरोध पर चर्चा संभव, G-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिक्स नेताओं की आयोजित होगी बैठक

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की G-20 सम्मलेन में मुलाकात संभव

मोदी और शी जिनपिंग की G-20 सम्मलेन में मुलाकात संभव

भारत-चीन-भूटान ट्राइ-जंक्शन पर भारतीय व चीनी जवानों के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैम्बर्ग में 7 जुलाई को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से अलग मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक सम्मेलन से अलग ब्रिक्स (BRICS) देशों के नेताओं के लिए आयोजित होगी। एक सूत्र ने यहां मंगलवार को कहा, 'हैम्बर्ग में 7 जुलाई को G-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिक्स नेताओं की एक बैठक आयोजित होगी।'

Advertisment

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी व चीनी राष्ट्रपति के मौजूद रहने की संभावना है।

चीन ने सोमवार को कहा था कि भारत 'चीनी क्षेत्र' में भारतीय जवानों की अवैध घुसपैठ को छिपाने के लिए भूटान का इस्तेमाल कर रहा है और इसके साथ ही उसने सैनिकों को तुरंत वापस बुलाने की मांग की थी।

इससे पहले जोमपेलरी नामक एक स्थान पर एक रिज पर मौजूद भूटानी सेना के एक कैंप के कर्मियों ने चीनी सैनिकों को जब देखा तो वे नीचे उतरे और चीनियों का मुकाबला किया और उनसे कहा कि वह ट्राइ-जंक्शन की मौजूदा स्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं कर सकते हैं।

और पढ़ें: अवैध घुसपैठ छिपाने के लिए भूटान का इस्तेमाल कर रहा भारत : चीन

भारतीय सैनिक सिक्किम के डोका ला में मौजूद थे, और वो भी भूटानी सैनिकों की सहायता के लिए वहां मौके पर तुरंत पहुंचे। हालांकि, उस समय तक पीएलए ने भूटानियों को वहां से खदेड़ दिया था और वे सीधे तौर पर भारतीय सनिकों के आमने-सामने आ गए।

भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों से साफ तौर पर कहा कि वे ट्राइ-जंक्शन की मौजूदा स्थिति में एकतरफा कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।

भूटान के साथ सिक्किम क्षेत्र में भारत की सीमा के बीच कोई चीनी क्षेत्र नहीं है।

भारत व चीन ने 2012 में एक समझौते पर पहुंचे थे कि भारत, चीन व तीसरे देशों के बीच ट्राइ-जंक्शन सीमा के मुद्दे को संबंधित देशों के सहमति से अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों देश भूटान, म्यांमार व अफगानिस्तान के साथ तीन अंतर्राष्ट्रीय ट्राइ-जंक्शन में हिस्सेदार हैं।

और पढ़ें: क्या चीन भारत से युद्ध की तैयारी में है, सीमा विवाद को लेकर चीनी विशेषज्ञों ने चेताया

HIGHLIGHTS

  • हैम्बर्ग में 7 जुलाई को G-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिक्स नेताओं की एक बैठक आयोजित होगी
  • सीमा पर चल रहे सैनिको के गतिरोध पर चर्चा संभव

Source : News Nation Bureau

Bhutan INDIA Modi china army Xi Jinping G 20 Summit
Advertisment