logo-image

पीएम मोदी-बाइडेन महामुलाकात - खुलेगी पाकिस्तान की पोल? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शुक्रवार रात आठ बजे होनी है. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच ये होने वाली पहली मुलाकात है, जिसपर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है. इस बीच चीन

Updated on: 24 Sep 2021, 09:28 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शुक्रवार रात आठ बजे होनी है. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच ये होने वाली पहली मुलाकात है, जिसपर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है. इस बीच चीन दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात से काफी तिलमिला हुआ है. चीन ने वाशिंगटन में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन पर निशाना साधा है. चीन ने कहा कि अ इसकी कोई प्रसांगिकता नहीं है. वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री मोदी जो बाइडेन के समक्ष पाकिस्तान की कारगुजाइरियों का भी मुद्दा उठाएंगे. अफगानिस्तान में जिस तरह तालिबान हावी हुई, उसमे पाकिस्तान की भूमिका और साजिश दोनों पर बाइडेन के साथ चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी-बाइडेन महामुलाकात - खुलेगी पाकिस्तान की पोल? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पाकिस्तान और तालिबान ने अमेरिका के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है, ये दुनिया ने देखा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अब खतरा अमेरिका से है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • दोहा में अमेरिका के साथ हुए समझौते को तालिबान ने तोड़ा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • तालिबान भरोसा देगा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • मोदी-बाइडेन की मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण है : सुरेश गोयल, पूर्व राजनयिक
  • अमेरिका पहले चयन करता है कि किसे बुलाया जाए और किससे बात की जाए : सुरेश गोयल, पूर्व राजनयिक
  • जो बाइडेन भारत को काफी हद तक प्राथमिकता देते हैं : सुरेश गोयल, पूर्व राजनयिक
  • चाइना को रोकने के लिए अमेरिका के लिए भारत का साथ बहुत जरूरी है : सुरेश गोयल, पूर्व राजनयिक
  • बहुत आनंद की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जो बाइडेन का निमंत्रण पाने के बाद अमेरिका गए हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • मोदी और बाइडेन के बीच अहम बात होने वाली है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • हमारे भौगोलिक और सांस्कृतिक स्वार्थ एक ही हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • तीन बार प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल मुलाकात हो चुकी है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • पाकिस्तान द्वारा प्रेरित आतंकवाद मुख्य मुद्दा रहेगा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • कमला हैरिस ने भी भारत की तारीफ की है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद ही अहम है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • इमरान खान अमेरिका में हैं, लेकिन उन्हें जो बाइडेन से मिलने का क्यों मौका नहीं मिला है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • पीएम नरेंद्र मोदी की जो बाइडेन के साथ 1 घंटे मीटिंग चलेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • इंडो-पैसेपिक में चीन की स्थिति पर जरूर चर्चा होगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने तालिबान का सपोर्ट किया और अमेरिका के पीठ में छूपा भोंका है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP 
  • आपको मोदी की अमेरिकी यात्रा मुबारक हो : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • इमरान खान वही हैं जिसने 21 में 20 मैच में भारत को शिकस्त दी थी : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • पाकिस्तान को किसी प्रकार का खौफ नहीं है : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • पाकिस्तान पहले भी अमन-शांति के लिए काम किया और आगे भी अफगानिस्तान के लोगों के लिए काम करेगा : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • जब कोई वार करेगा तब देखेंगे : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • मुझे मालूम है कि अमेरिका की क्या औकात है, ये तो तालिबान से नहीं जीत पाए : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच एक महत्वपूर्ण मीटिंग है : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • जो बना ही नहीं वो टूट कैसे सकता है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • वो तो हमारी जमीन है उसे तोड़ दिया, आगे आपको भी तोड़ेंगे :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान किस बात का मुल्क बना :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अगर पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो शरीया लागू करो :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान का फादर कौन है? अगर आप मानते हैं कि पाकिस्तान राष्ट्र है तो उसे किसने पैदा किया है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारत-यूएस के बीच संबंध आगे बढ़े हैं :  सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE
  • जो बाइडेन हमेशा से भारत के सपोर्टर रहे हैं :  सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE
  • बाइडेन शुरू से इंडिया के बहुत बड़े फैन रहे हैं : सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE